लद्दाख
मध्य प्रदेश
छत्तीसगढ़
मिजोरम
छत्तीसगढ़ एक शहरी क्षेत्र में सामुदायिक वन संसाधन अधिकारों को मान्यता देने वाला पहला राज्य बन गया, राज्य सरकार ने 4,127 हेक्टेयर से अधिक वनों के धमतरी जिले के निवासियों के अधिकारों को मान्यता दी।
टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मुख्य क्षेत्र के भीतर 5,544 हेक्टेयर वन के सामुदायिक संसाधन अधिकारों को भी मान्यता दी गई थी।
वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार ग्राम सभाओं को पूरे समुदाय या गाँव द्वारा उपयोग किए जाने वाले किसी भी वन संसाधन की रक्षा, पुनरुत्पादन या संरक्षण या प्रबंधन करने का अधिकार देता है।
बघेल ने छत्तीसगढ़ में रहने वाले आदिवासी समुदायों के एक "एटलस" का भी अनावरण किया, और जन प्रतिनिधियों और पंचायती राज प्रणाली के सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए आदिवासी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास पर एक विशेष पांच-भाग शिक्षण मॉड्यूल का भी अनावरण किया।
आदिवासियों का हिस्सा छत्तीसगढ़ की आबादी का 31 प्रतिशत से अधिक है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री » भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल » अनसुइया उइके
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में शहरी क्षेत्र में वन संसाधन अधिकारों को मान्यता देने वाला पहला राज्य कौन बना » छत्तीसगढ़
हाल ही में भारत का पहला हार्ट फैल्यर बायो बैंक किस राज्य में शुरू किया गया » केरल
हाल ही में BRO ने लद्दाख में 19,300 फीट की ऊंचाई पर किस दर्रे पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाई » उमलिंग-ला दर्रे
कोविड-19 के खिलाफ 100% टीकाकरण हासिल करने वाला देश का पहला शहर कौन बना » भुनेश्वर
भारत का गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने वाला पहला शहर कौन बना » पूरी
हाल ही में IGBC Green Cities Platinum Rating हासिल करने वाला पहला SEZ कौन बना » कांडला
दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने के लिए सनसीप कहाँ तैयार हुआ » इंडोनेशिया
दुनिया का पहला स्वच्छ परमाणु रिएक्टर किस देश द्वारा एक्टिवेट किया जा रहा है » चीन
हाल ही में किसने भारत का पहला ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण 'AMLEX' बनाया » IIT रोपड़
देश का पहला 'ग्रीन हाइड्रोजन' संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है » उत्तर प्रदेश
हाल ही में किस स्थान पर बालिका पंचायत की अनूठी पहल शुरू की गई » कुनारिया गांव
हाल ही कौन सा देश डिजिटल भूमि उपयोग डेटा का संग्रह पूरा करने वाला पहला महाद्वीप बन गया है » अफ्रीका
Post your Comments