हाल ही में DRDO ने किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया -

  • 1

    अग्नि प्राइम

  • 2

    निर्भय

  • 3

    पिनाका

  • 4

    जी सैट 1

Answer:- 2
Explanation:-

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation - DRDO) ने ओडिशा तट से दूर चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से मध्यम दूरी की सबसोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का सफल परीक्षण किया है।
निर्भय भारत की पहली स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल है।
मिसाइल के बारे में →
ITCM निर्भय का मेड-इन-इंडिया मानिक टर्बोफैन इंजन के साथ सफलतापूर्वक परीक्षण-लॉन्च किया गया था।
यह स्वदेशी बूस्टर इंजन के साथ मिसाइल का पहला सफल परीक्षण था।
यह 200 से 300 किलोग्राम के पारंपरिक और परमाणु दोनों हथियारों का उपयोग कर सकता है।
मिसाइल को कई प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जा सकता है।
ITCM निर्भय 0.7 से 0.9 Mach की गति से या ध्वनि की गति से 4 से 7 गुना तेज गति से यात्रा कर सकता है।
अध्यक्ष डीआरडीओ » डॉ जी सतीश रेड्डी
डीआरडीओ मुख्यालय » नई दिल्ली
डीआरडीओ की स्थापना » 1958
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में DRDO ने किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया » निर्भय
किन देशों के मध्य अल-मोहद अल-हिंदी 2021 अभ्यास आयोजित किया गया » भारत - सऊदी अरब
भारत का कौन सा सैटेलाइट पाकिस्तान और चीन के साथ अपनी सीमाओं सहित उपमहाद्वीप की बेहतर निगरानी की अनुमति देगा » जीसैट - 1
हाल ही में किन देशों के मध्य नौसेना ने जायेद तलवार 2021 नामक अभ्यास किया » भारत-यूएई
भारत-चीन सीमा विवाद ले बाद दोनों देशों ने किस क्षेत्र से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है » पूर्वी लद्दाख
हाल ही में किन देशों के मध्य 12वें दौर की सैन्य स्तरीय वार्ता आयोजित की गयी » भारत - चीन
भारत-रूस के मध्य कौन सा संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित होगा » एक्सर्साइज़ इंद्र 2021
हाल ही में त्रिपक्षीय टेबलटॉप अभ्यास "TTX-2021" में भाग लिया » भारत, श्रीलंका व मालदीव
हाल ही में अमेरिका ने कितने देशों को बाल सैनिकों को भर्ती करने वाले देशों की सूची में शामिल किया है » पाकिस्तान सहित 14 अन्य
DRDO ने नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया जिसका नाम है » अग्नि पी

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book