शुभ्रा सिंह
कमलेश कुमार पंत
दीपक दास
रश्मि रंजन दास
हिमाचल प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी कमलेश कुमार पंत को केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण एजेंसी की अध्यक्षता वर्तमान में आईएएस अधिकारी शुभ्रा सिंह कर रही थी, जिन्हें 2018 में इस पद पर नियुक्त किया गया था।
कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, सिंह को उनके कैडर राज्य राजस्थान में वापस कर दिया गया है।
पंत, पूर्व में हिमाचल प्रदेश सरकार में प्रधान सचिव (राजस्व - Revenue) और हिमाचल प्रदेश में वित्तीय आयुक्त (अपील - Appeals) और हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रमुख, ने तत्काल प्रभाव से एनपीपीए का कार्यभार संभाल लिया है।
राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण की स्थापना » 29 अगस्त 1997
राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण मुख्यालय » नई दिल्ली
Study91 Special Current Affairs Fact →
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है » कमलेश कुमार पंत
हाल ही में ITBP ने अपनी पहली महिला अधिकारियों को युद्ध में शामिल किया, वे हैं » प्रकृति दीक्षा
बैंकिंग धोखाधड़ी जागरूकता अभियान के लिए आरबीआई ने किसे नियुक्त किया » नीरज चोपड़ा
हाल ही में किस कैबिनेट सचिव के कार्यकाल को 1 साल का सेवा विस्तार दिया गया » राजीव गौबा
हाल ही में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) की पहली महिला निदेशक के रूप में किसे चुना गया » धृति बनर्जी
हाल ही में वी. एम. कनाडे को किस राज्य का लोकायुक्त चुना गया » महाराष्ट्र
हाल ही में म्यांमार के सैन्य प्रमुख को अंतरिम प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया » मिन आंग हलैंग
हाल ही में लेखा महानियंत्रक के लिए कार्यभार किसने संभाला » दीपक दास
अबू धाबी अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ADCCI) के उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया » एम ए यूसुफ अली
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र कर समिति के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है » रश्मि रंजन दास
Post your Comments