पाखुई टाइगर रिज़र्व
राजा जी नेशनल पार्क
काजीरंगा नेशनल पार्क
जिम कार्बेट नेशनल पार्क
असम में काजीरंगा नेशनल पार्क (KNP) सैटेलाइट फोन से लैस होने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान बन गया है।
असम के मुख्य सचिव जिश्नु बरुआ ने 10 सैटेलाइट फोन काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के वन कर्मियों को सौंप दिए हैं।
सैटेलाइट फोन पार्क में अवैध शिकार विरोधी उपायों को बढ़ावा देंगे।
BSNL इन फोनों का सेवा प्रदाता होगा।
महत्व→
430 वर्ग किमी क्षेत्र के बड़े पैमाने पर फैले और ऊपरी असम में छह श्रेणियों में विभाजित पार्क में कुछ क्षेत्रों में कनेक्टिविटी ख़राब से लेकर न के बराबर हैं।
काजीरंगा पार्क के अधिकारियों को दिए गए सैटेलाइट फोन, जो मोबाइल टावरों के बजाय सैटेलाइट से सिग्नल लेते हैं, अधिकांश दूरस्थ स्थानों में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगे।
इस कदम को पार्क द्वारा किए गए अवैध शिकार विरोधी उपायों को भी बढ़ावा मिलेगा।
असम गवर्नर → जगदीश मुखी
असम के मुख्यमंत्री → हिमंता बिस्वा शर्मा
असम राजधानी → दिसपुर।
Study91 Special Current Affairs Fact →
Post your Comments