कामधेनु
नंदी
इंडीगउ
मवेशी
डॉ जितेंद्र सिंह ने गिर, कांकरेज, साहीवाल, ओंगोल आदि मवेशियों की देशी नस्लों की शुद्ध किस्मों के संरक्षण के लिए भारत की पहली मवेशी जीनोमिक चिप 'इंडीगउ' जारी की है। चिप को राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Animal Biotechnology - NAIB) के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया गया है। जो कि हैदराबाद में जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में एक स्वायत्त संस्थान है। चिप बेहतर चरित्रों के साथ हमारी अपनी नस्लों के संरक्षण के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगी और 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने में मदद करेगी। Study91 Special Current Affairs Fact →
Post your Comments