2 जिले
4 जिले
6 जिले
8 जिले
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में चार नए जिले और 18 नई तहसीलें बनाने की घोषणा की है। चार नए जिले हैं→ मोहला मानपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, शक्ति, मनेंद्रगढ़। चार नए जिले बनने के साथ ही राज्य में प्रशासनिक जिलों की कुल संख्या 32 हो गई है। इसके अलावा प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं नगर निगम में विशेष रूप से महिलाओं के लिए एक उद्यान विकसित किया जाएगा, जिसे मिनीमाता उद्यान के नाम से जाना जाएगा। पार्क का नाम 1952 में चुनी गई छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद 'मिनिमाता' के नाम पर रखा गया है। जिन्होंने अपना जीवन महिला सशक्तिकरण (empowerment of women) और समाज की बेहतरी के लिए समर्पित कर दिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री → भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के राज्यपाल → अनसुइया उइके Study91 Special Current Affairs Fact →
Post your Comments