विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा नोवल रोगजनकों की उत्पत्ति से निपटने के लिए किस संगठन का निर्माण किया है -

  • 1

    SAGO

  • 2

    SAZE

  • 3

    WHO@75

  • 4

    SORS-COV

Answer:- 1
Explanation:-

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नोवल रोगजनकों की उत्पत्ति के लिए अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सलाहकार समूह या सागो (SAGO) नामक एक नया सलाहकार समूह का गठन किया है। सागो का कार्य व्यवस्थित रूप से महामारी क्षमता के साथ भविष्य के उभरते रोगजनकों के उद्भव का अध्ययन करना होगा, और इस संबंध में विकास को सलाह देना होगा। WHO ने सदस्य देशों से सागो को नामांकन के लिए खुली कॉल की है, इस प्रकार नए वैज्ञानिक सलाहकार समूह के लिए पारदर्शी नींव प्रदान की गई हैं। समूह SARS-CoV-2 वायरस की उत्पत्ति को खोजने की दिशा में भी काम करेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष → टेड्रोस अधानोम  विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय → जिनेवा, स्विट्जरलैंड विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना → 7 अप्रैल 1948 Study91 Special Current Affairs Fact →

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा नोवल रोगजनकों की उत्पत्ति से निपटने के लिए किस संगठन का निर्माण किया है » SAGO
  • टोक्यो ओलिंपिक के समापन के दौरान टोक्यो द्वारा Flame of Hope किसे सौंपा गया » पेरिस
  • अगस्त 2021 के महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council - UNSC) की अध्यक्षता संभालने के लिए पदभार किसने ग्रहण किया » भारत
  • हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में चार नए खेल शामिल किए गए » कराटे, स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग और सपोर्ट क्लाइम्बिंग
  • हाल ही में अमेरिका किन देशों के साथ मिलकर क्वाड (QUAD) समूह बना रहा है » अफगानिस्तान, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान
  • हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस देश में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया » जार्जिया
  • हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की घर में घुसकर हत्या कर दी गयी » हैती

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book