प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किला से किस मिशन को लांच किया -

  • 1

    प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना

  • 2

    राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन

  • 3

    75 नई वंदे भारत

  • 4

    सभी सत्य है।

Answer:- 2
Explanation:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त, 2021 को लाल किला से राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन को लांच किया। यह मिशन भारत की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। इस मिशन की घोषणा भारत द्वारा अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सालाना 12 ट्रिलियन रुपये खर्च करने की पृष्ठभूमि में की गई है। यह मिशन भारत को हरित हाइड्रोजन उत्पादन और निर्यात के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने का प्रयास करता है। भारत वर्तमान में अपने तेल का 85% और गैस की मांग का 53% आयात करता है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत की प्रगति और आत्मनिर्भर बनने के लिए ऊर्जा का स्वतंत्र होना जरूरी है। ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन कैसे होता है? ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन इलेक्ट्रोलाइज़र की मदद से पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में विभाजित करके किया जाता है जो पवन और सौर जैसे अक्षय ऊर्जा स्रोतों से बिजली द्वारा संचालित होता है। हरित हाइड्रोजन उपभोग दायित्व (Green Hydrogen Consumption Obligation – GHCO) भारत सरकार ने उर्वरक उत्पादन और पेट्रोलियम शोधन में हरित हाइड्रोजन उपभोग दायित्व (Green Hydrogen Consumption Obligation – GHCO) को लागू करने की भी योजना बनाई है। यह अक्षय खरीद दायित्वों (Renewable Purchase Obligations (RPO) के समान है जिसके लिए बिजली वितरण कंपनियों को एक निश्चित मात्रा में अक्षय ऊर्जा खरीदने की आवश्यकता होती है। यह जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने में मदद करता है। भारत में हाइड्रोजन की मांग → भारत में वर्तमान में हाइड्रोजन की कुल मांग 6.7 मिलियन टन है। इसके 2029-30 तक बढ़कर 11.7 मिलियन टन (mt) होने की उम्मीद है। हाइड्रोजन → यह एक रंगहीन, गंधहीन गैस है जो पृथ्वी के वायुमंडल में पाई जाती है। इसका उपयोग पेट्रोलियम रिफाइनिंग, रसायनों के निर्माण, स्टील और अमोनिया उर्वरकों और एयरोस्पेस अनुप्रयोगों जैसे औद्योगिक उपयोगों के लिए किया जाता है। इसे कैसे निकाला जाता है? औद्योगिक उद्देश्यों के लिए हाइड्रोजन को दो तरीकों से निकाला जाता है, अर्थात् कोयले का गैसीकरण या भाप मीथेन सुधार (Steam Methane Reformation (SMR) के माध्यम से। SMR में, कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए प्राकृतिक गैस से मीथेन को भाप से गर्म किया जाता है, जिसका उपयोग ईंधन के रूप में किया जाता है। हालाँकि, ये तरीके कार्बन के अनुकूल नहीं हैं और ग्रीनहाउस गैसों के विशाल उत्सर्जन का कारण बनते हैं। इस विधि से बनने वाले हाइड्रोजन को ब्राउन हाइड्रोजन कहते हैं। जबकि ग्रीन हाइड्रोजन को बिना किसी उत्सर्जन के निकाला जाता है। Study91 Special Current Affairs Fact →

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किला से किस मिशन को लांच किया » राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन
  • किस मंत्रालय द्वारा ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम को हरी झंडी दिखायी गयी » सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 100 लाख करोड़ रुपये की किस योजना की घोषणा की है » प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना
  • केंद्र ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के बाजार के लिए क्या लॉन्च किया » सोन चिरैया
  • ई-अध्ययन मंच TAPAS किस मंत्रालय की पहल है » सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय 
  • हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ईनगर मोबाइल एप्लिकेशन और पोर्टल लांच किया गया » गुजरात
  • ताड़ के तेल सहित खाना पकाने के तेल में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 11,000 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-ऑयल पाम की घोषणा किसने किया » नरेंद्र मोदी
  • हाल ही में पीएम-दक्ष नाम से एक पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया » सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
  • ग्रामीणों को स्वच्छ जल के महत्व के बारे में जानकारी देने के लिए किसने 'पानी माह' या जल माह शुरू किया  है » लद्दाख

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book