हाल ही में किस युवा भारतीय ग्रैंड मास्टर ने स्पिलिमबर्गो ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2021 जीता -

  • 1

    रौनक साधवानी 

  • 2

    हर्षित राजा

  • 3

    अभिमन्यु मिश्रा

  • 4

    वन्तिका अग्रवाल

Answer:- 1
Explanation:-

एक 15 वर्षीय युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर रौनक साधवानी ने इटली में 19वां स्पिलिमबर्गो ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता है। नागपुर की रहने वाली चौथी वरीयता प्राप्त साधवानी नौ राउंड से सात अंक लेकर टूर्नामेंट में अपराजित रही, जिसमें पांच जीत और चार ड्रॉ रहे।  नौवें और अंतिम दौर में, साधवानी और इतालवी  जीएम पियर लुइगी बसो ने सात अंकों के साथ बराबरी हासिल की, लेकिन बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर भारतीय को विजेता घोषित किया गया। Study91 Special Current Affairs Fact →

  • हाल ही में किस युवा भारतीय ग्रैंड मास्टर ने स्पिलिमबर्गो ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2021 जीता » रौनक साधवानी 
  • हाल ही में शतरंज में भारत के 69वें ग्रैंडमास्टर कौन बन गए हैं » हर्षित राजा
  • टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए भारत ने कितने लोगों का दल भेजा » 54 लोगों का 
  • दुनिया का तीसरा सबसे पुराना और एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट जिसे डूरंड कप कहा जाता है, कहाँ आयोजित किया जा रहा है » कोलकाता
  • विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग 2021 में प्रथम पायदान पर कौन पहुंच गया है » जोहान्स वेटर
  • हाल ही में नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक के किस खेल में  स्वर्ण पदक जीता » भाला फेंक
  • हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता है » बजरंग पुनिया
  • हाल ही में किस भारतीय युवा पहलवान ने टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीता » रवि कुमार दहिया
  • भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक में कौन सा पदक जीत कर इतिहास रचा » कांस्य पुरस्कार
  • हाल में किसने ओलिंपिक खेलों में 69 किग्रा मुक्केबाज़ी में कांस्य पदक जीता » लवलीना बोरगोहेन

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book