हाल ही में भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी के बीच कौन-सा वार्षिक द्विपक्षीय एक्सरसाइज किया गया -

  • 1

    डेज़र्ट नाईट 21

  • 2

    दस्तलिक 2

  • 3

    एक्सरसाइज इंद्र

  • 4

    एक्सरसाइज कोंकण

Answer:- 4
Explanation:-

भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी के बीच वार्षिक द्विपक्षीय ड्रिल 'एक्सरसाइज कोंकण 2021' करने के लिए भारतीय नौसेना का जहाज तबर इंग्लैंड के पोर्ट्समाउथ पहुंचा। दोनों नौसेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता, तालमेल और सहयोग बढ़ाने के लिए 2004 से हर साल द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास कोंकण आयोजित किया जा रहा है।  ब्रिटेन की ओर से रॉयल नेवी के एचएमएस वेस्टमिंस्टर ने हिस्सा लिया। Study91 Special Current Affairs Fact →

  • भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी के बीच कौन-सा वार्षिक द्विपक्षीय एक्सरसाइज किया गया » एक्सरसाइज कोंकण
  • भारतीय नौसेना ने अपने समुद्री युद्धाभ्यास का प्रदर्शन करने के लिए सिंगापुर में अमेरिकी नौसेना के साथ अभ्यास किया » सीकैट अभ्यास 
  • हाल ही में DRDO ने किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया » निर्भय
  • किन देशों के मध्य अल-मोहद अल-हिंदी 2021 अभ्यास आयोजित किया गया » भारत - सऊदी अरब
  • भारत का कौन सा सैटेलाइट पाकिस्तान और चीन के साथ अपनी सीमाओं सहित उपमहाद्वीप की बेहतर निगरानी की अनुमति देगा » जीसैट - 1
  • हाल ही में किन देशों के मध्य नौसेना ने जायेद तलवार 2021 नामक अभ्यास किया » भारत-यूएई
  • भारत-चीन सीमा विवाद ले बाद दोनों देशों ने किस क्षेत्र से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है » पूर्वी लद्दाख
  • हाल ही में किन देशों के मध्य 12वें दौर की सैन्य स्तरीय वार्ता आयोजित की गयी » भारत - चीन
  • भारत-रूस के मध्य कौन सा संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित होगा » एक्सर्साइज़ इंद्र 2021
     

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book