लद्दाख
जम्मू कश्मीर
बाघा बॉर्डर
अरुणांचल-चीन बॉर्डर
जम्मू और कश्मीर में, सेना ने 400 किलोमीटर लंबा जज्बा-ए-तिरंगा रिले मैराथन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को मेजर जनरल राजीव पुरी, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन ने झंडी दिखाकर रवाना किया, जिन्होंने रिले का नेतृत्व किया, जिसके बाद अन्य सैन्य कर्मियों ने बारीकी से काम किया। नियंत्रण रेखा पर भारतीय तिरंगे को लेकर 300 से अधिक सैनिकों ने भाग लिया। दौड़ ने भाईचारे की भावना को जगाया, क्योंकि प्रत्येक सैनिक ने जिम्मेदारी के क्षेत्र में कामरेडशिप का प्रतीकात्मक राष्ट्रीय ध्वज ले लिया। इसे अन्य इकाइयों को सौंप दिया जो युद्ध में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। Study91 Special Current Affairs Fact →
Post your Comments