अफगानिस्तान मुद्दे पर अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा कौन सी बैठक की जा रही है -

  • 1

    G-7

  • 2

    G-20

  • 3

    NATO

  • 4

    QUAD समूह

Answer:- 1
Explanation:-

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अफगानिस्तान पर एक वर्चुअल  G7 बैठक आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम के संबंध में फोन पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों ने अपने नागरिकों और अफगान नागरिकों को निकालने के लिए काबुल में एक साथ काम कर रहे अपने सैन्य और नागरिक कर्मियों की बहादुरी और व्यावसायिकता की सराहना की। उन्होंने अफगानिस्तान नीति पर सहयोगियों और लोकतांत्रिक भागीदारों के बीच निरंतर घनिष्ठ समन्वय की आवश्यकता के साथ-साथ वैश्विक समुदाय शरणार्थियों और कमजोर अफगानों को मानवीय सहायता प्रदान करने के तरीकों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
G7 → यह एक अंतर-सरकारी राजनीतिक मंच है जिसमें फ्रांस, कनाडा, इटली, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका शामिल हैं। G7 के सदस्य दुनिया भर में सबसे उन्नत अर्थव्यवस्थाएं हैं।  G7 ग्रुपिंग की शुरुआत 1973 में वित्त मंत्रियों की एक तदर्थ बैठक से हुई थी। ब्रिटेन-अमेरिका संबंध → ब्रिटेन और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंध दो शुरुआती युद्धों और विश्व बाजारों के लिए प्रतिस्पर्धा के बीच विकसित हुए हैं। दोनों देश 1940 से घनिष्ठ सैन्य सहयोगी रहे हैं।  वे साझा इतिहास, आम भाषा, धर्म, कानूनी व्यवस्था इत्यादि से निकटता से जुड़े हुए हैं। Study91 Special Current Affairs Fact →

  • अफगानिस्तान मुद्दे पर अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा कौन सी बैठक की जा रही है » G-7 
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा नोवल रोगजनकों की उत्पत्ति से निपटने के लिए किस संगठन का निर्माण किया है » SAGO
  • टोक्यो ओलिंपिक के समापन के दौरान टोक्यो द्वारा Flame of Hope किसे सौंपा गया » पेरिस
  • अगस्त 2021 के महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council - UNSC) की अध्यक्षता संभालने के लिए पदभार किसने ग्रहण किया » भारत
  • हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में चार नए खेल शामिल किए गए » कराटे, स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग और सपोर्ट क्लाइम्बिंग
  • हाल ही में अमेरिका किन देशों के साथ मिलकर क्वाड (QUAD) समूह बना रहा है » अफगानिस्तान, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान
  • हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस देश में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया » जार्जिया
  • हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की घर में घुसकर हत्या कर दी गयी » हैती

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book