राजनाथ सिंह
थलसेना प्रमुख एम एम नरवाणे
CDS विपिन रावत
नरेंद्र मोदी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 19 अगस्त, 2021 को नई दिल्ली में इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस - डिफेंस इनोवेशन ऑर्गनाइजेशन पहल के तहत डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज 5.0 लॉन्च किया। रक्षा मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए iDEX पहल के माध्यम से घरेलू खरीद के लिए 1,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय ने रुपये 498.80 करोड़ के बजटीय समर्थन को iDEX के लिए अगले 5 वर्षों 2021-22 से 2025-26 तक के लिए मंजूरी दी है। DISC एक ऐसा मंच है जहां सरकार, सेवाएं, थिंक टैंक, उद्योग, स्टार्टअप और नवप्रवर्तनकर्ता एक मजबूत, आधुनिक और अच्छी तरह से सुसज्जित सैन्य और समान रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर रक्षा उद्योग बनाकर रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रों को पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। Study91 Special Current Affairs Fact →
Post your Comments