हाल ही में डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज- DISC 5.0 किसके द्वारा लांच किया गया -

  • 1

    राजनाथ सिंह

  • 2

    थलसेना प्रमुख एम एम नरवाणे

  • 3

    CDS विपिन रावत

  • 4

    नरेंद्र मोदी

Answer:- 1
Explanation:-

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 19 अगस्त, 2021 को नई दिल्ली में इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस - डिफेंस इनोवेशन ऑर्गनाइजेशन पहल के तहत डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज  5.0 लॉन्च किया। रक्षा मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए iDEX पहल के माध्यम से घरेलू खरीद के लिए 1,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय ने रुपये 498.80 करोड़ के बजटीय समर्थन को iDEX के लिए अगले 5 वर्षों 2021-22 से 2025-26 तक के लिए मंजूरी दी है। DISC एक ऐसा मंच है जहां सरकार, सेवाएं, थिंक टैंक, उद्योग, स्टार्टअप और नवप्रवर्तनकर्ता एक मजबूत, आधुनिक और अच्छी तरह से सुसज्जित सैन्य और समान रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर रक्षा उद्योग बनाकर रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रों को पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। Study91 Special Current Affairs Fact →

  • हाल ही में डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज- DISC 5.0 किसके द्वारा लांच किया गया » राजनाथ सिंह 
  • भारतीय सैनिकों के द्वारा सेना ने 400 किलोमीटर लंबा जज्बा-ए-तिरंगा रिले मैराथन का आयोजन कहाँ किया गया »  जम्मू कश्मीर 
  • भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी के बीच कौन-सा वार्षिक द्विपक्षीय एक्सरसाइज किया गया » एक्सरसाइज कोंकण
  • भारतीय नौसेना ने अपने समुद्री युद्धाभ्यास का प्रदर्शन करने के लिए सिंगापुर में अमेरिकी नौसेना के साथ अभ्यास किया » सीकैट अभ्यास 
  • हाल ही में DRDO ने किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया » निर्भय
  • किन देशों के मध्य अल-मोहद अल-हिंदी 2021 अभ्यास आयोजित किया गया » भारत - सऊदी अरब
  • भारत का कौन सा सैटेलाइट पाकिस्तान और चीन के साथ अपनी सीमाओं सहित उपमहाद्वीप की बेहतर निगरानी की अनुमति देगा » जीसैट - 1
  • हाल ही में किन देशों के मध्य नौसेना ने जायेद तलवार 2021 नामक अभ्यास किया » भारत-यूएई

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book