भारत शासन अधिनियम, 1935
भारत शासन अधिनियम, 1919
भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
भारत शसान अधिनियम 1935 के तहत अवशिष्ट शक्तियाँ वायसराय को प्रधआन की गयी थी। इस अधिनियम के निम्नलिखित प्रावधान थे- 1. केन्द्र में द्वैध शासन, प्रणाली का शुभारम्भ किया। 2. इसने 6 राज्यों (बंगाल, बंबई, मद्रास, बिहार, संयुक्त प्रान्त और असम) में द्विसदनीय व्यवस्था प्रारम्भ की। 3. इसके अंतर्गत देश की मुद्रा और साख पर नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना की गई।
Post your Comments