विदेश मंत्रालय ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के भारत के जटिल मिशन को क्या नाम दिया गया है -

  • 1

    ऑपरेशन हिंदुकुश

  • 2

    ऑपरेशन देवी शक्ति

  • 3

    ऑपरेशन शेरशाह

  • 4

    ऑपरेशन काबुल

Answer:- 2
Explanation:-

विदेश मंत्रालय ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के भारत के जटिल मिशन को 'ऑपरेशन देवी शक्ति' नाम दिया है। ऑपरेशन का नाम तब पता चला जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 24 अगस्त को दिल्ली में 78 लोगों के एक नए जत्थे के आने का जिक्र करते हुए एक ट्वीट में इसका जिक्र किया। तालिबान द्वारा अफगान राजधानी शहर पर कब्जा करने के एक दिन बाद, भारत ने 16 अगस्त को काबुल से दिल्ली में 40 भारतीयों को एयरलिफ्ट करके जटिल निकासी मिशन शुरू किया। काबुल में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और विभिन्न देशों द्वारा अपने नागरिकों को बचाने के लिए हाथापाई के बीच अब तक भारत ने 800 से अधिक लोगों को निकाला है। Study91 Special Current Affairs Fact →

  • विदेश मंत्रालय ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के भारत के जटिल मिशन को क्या नाम दिया गया है » ऑपरेशन देवी शक्ति 
  • हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा आतंकवाद रोधी दस्ते प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा » उत्तर प्रदेश 
  • हाल ही में प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने इस्तीफा दिया, वे किस देश से संबंधित थे » मलेशिया 
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कितने नए जिले की घोषणा की है » 4 जिले
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस वर्ष तक ऊर्जा स्वतंत्र देश बनाने का लक्ष्य रखा है » 2047 तक 
  • हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने काकोरी ट्रेन षड्यंत्र का नाम बदलकर क्या कर दिया गया » काकोरी ट्रेन एक्शन
  • हाल ही में किसे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा » राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर
  • हाल ही में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर रख दिया गया है » मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है » ओलंपिक दल
  • हाल ही में राष्ट्रीय खेल पदक विजेताओं को किस राज्य ने सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया » असम

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book