ऑपरेशन हिंदुकुश
ऑपरेशन देवी शक्ति
ऑपरेशन शेरशाह
ऑपरेशन काबुल
विदेश मंत्रालय ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के भारत के जटिल मिशन को 'ऑपरेशन देवी शक्ति' नाम दिया है। ऑपरेशन का नाम तब पता चला जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 24 अगस्त को दिल्ली में 78 लोगों के एक नए जत्थे के आने का जिक्र करते हुए एक ट्वीट में इसका जिक्र किया। तालिबान द्वारा अफगान राजधानी शहर पर कब्जा करने के एक दिन बाद, भारत ने 16 अगस्त को काबुल से दिल्ली में 40 भारतीयों को एयरलिफ्ट करके जटिल निकासी मिशन शुरू किया। काबुल में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और विभिन्न देशों द्वारा अपने नागरिकों को बचाने के लिए हाथापाई के बीच अब तक भारत ने 800 से अधिक लोगों को निकाला है। Study91 Special Current Affairs Fact →
Post your Comments