भारत में वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट किसके साथ मिलकर डीकार्बोनाइजिंग ट्रांसपोर्ट फोरम लॉन्च किया -

  • 1

    विदेश मंत्रालय

  • 2

    पर्यावरण एवं वन संसाधन 

  • 3

    नीति आयोग

  • 4

    WHO

Answer:- 3
Explanation:-

नीति आयोग और वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट, भारत ने संयुक्त रूप से भारत में 'फोरम फॉर डीकार्बोनाइजिंग ट्रांसपोर्ट' लॉन्च किया।  नीति आयोग भारत के लिए कार्यान्वयन भागीदार है।  परियोजना का उद्देश्य एशिया में जीएचजी उत्सर्जन (परिवहन क्षेत्र) के चरम स्तर को नीचे लाना है (2 डिग्री से नीचे के रास्ते के अनुरूप), जिसके परिणामस्वरूप भीड़भाड़ और वायु प्रदूषण जैसी समस्याएं होती हैं। फोरम को एनडीसी (NDC)-ट्रांसपोर्ट इनिशिएटिव फॉर एशिया (एनडीसी-टीआईए) परियोजना के तहत लॉन्च किया गया है।  एशिया के लिए एनडीसी ट्रांसपोर्ट इनिशिएटिव (टीआईए 2020-2023) सात संगठनों का एक संयुक्त कार्यक्रम है जो चीन, भारत और वियतनाम को अपने-अपने देशों में डीकार्बोनाइजिंग (decarbonizing) परिवहन के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में संलग्न करेगा। नीति आयोग का गठन → 1 जनवरी 2015 नीति आयोग मुख्यालय → नई दिल्ली नीति आयोग के अध्यक्ष → नरेंद्र मोदी नीति आयोग के सीईओ → अमिताभ कांत विश्व संसाधन संस्थान मुख्यालय → वाशिंगटन,  डी.सी. → संयुक्त राज्य अमेरिका Study91 Special Current Affairs Fact →

  • भारत में वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट किसके साथ मिलकर डीकार्बोनाइजिंग ट्रांसपोर्ट फोरम लॉन्च किया » नीति आयोग 
  • विदेश मंत्रालय ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के भारत के जटिल मिशन को क्या नाम दिया गया है » ऑपरेशन देवी शक्ति 
  • हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा आतंकवाद रोधी दस्ते प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा » उत्तर प्रदेश 
  • हाल ही में प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने इस्तीफा दिया, वे किस देश से संबंधित थे » मलेशिया 
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कितने नए जिले की घोषणा की है » 4 जिले
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस वर्ष तक ऊर्जा स्वतंत्र देश बनाने का लक्ष्य रखा है » 2047 तक 
  • हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने काकोरी ट्रेन षड्यंत्र का नाम बदलकर क्या कर दिया गया » काकोरी ट्रेन एक्शन
  • हाल ही में किसे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा » राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर
  • हाल ही में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर रख दिया गया है » मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है » ओलंपिक दल

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book