हाल ही में भारत ने फारस की खाड़ी में किस देश के साथ ज़ायर-अल-बहर नौसैनिक अभ्यास किया -

  • 1

    सऊदी अरब

  • 2

    कतर

  • 3

    संयुक्त अरब अमीरात

  • 4

    बांग्लादेश

Answer:- 2
Explanation:-

भारतीय नौसेना और कतर एमिरी नेवल फोर्स के बीच संयुक्त नौसैनिक अभ्यास, ज़ायर-अल-बहर का दूसरा संस्करण फारस की खाड़ी में 9 से 14 अगस्त के बीच आयोजित किया गया था।  अभ्यास के इस संस्करण में तीन दिवसीय बंदरगाह चरण के बाद दो दिवसीय समुद्री चरण शामिल था।  समुद्री चरण में सामरिक समुद्री अभ्यास शामिल हैं जिनमें सतही कार्रवाई, समुद्री डकैती रोधी अभ्यास, वायु रक्षा, समुद्री निगरानी, बोर्डिंग संचालन और एसएआर अभ्यास शामिल हैं। अभ्यास के समुद्री चरण में, भारतीय नौसेना के स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस त्रिकंद, क्यूईएनएफ की बारजान और दमसाह श्रेणी की मिसाइल नौकाओं, एमआरटीपी 34 वर्ग के फास्ट-अटैक शिल्प और राफेल लड़ाकू विमानों ने भाग लिया। कतर राजधानी → दोहा  मुद्रा → कतरी रियाल Study91 Special Current Affairs Fact →

  • हाल ही में भारत ने फारस की खाड़ी में किस देश के साथ ज़ायर-अल-बहर नौसैनिक अभ्यास किया » कतर
  • हाल ही में डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज- DISC 5.0 किसके द्वारा लांच किया गया » राजनाथ सिंह 
  • भारतीय सैनिकों के द्वारा सेना ने 400 किलोमीटर लंबा जज्बा-ए-तिरंगा रिले मैराथन का आयोजन कहाँ किया गया »  जम्मू कश्मीर 
  • भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी के बीच कौन-सा वार्षिक द्विपक्षीय एक्सरसाइज किया गया » एक्सरसाइज कोंकण
  • भारतीय नौसेना ने अपने समुद्री युद्धाभ्यास का प्रदर्शन करने के लिए सिंगापुर में अमेरिकी नौसेना के साथ अभ्यास किया » सीकैट अभ्यास 
  • हाल ही में DRDO ने किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया » निर्भय
  • किन देशों के मध्य अल-मोहद अल-हिंदी 2021 अभ्यास आयोजित किया गया » भारत - सऊदी अरब

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book