हिमाचल प्रदेश
हरियाणा
असम
उत्तराखंड
उत्तराखंड के चमोली जिले के माना गांव में भारत के सबसे ऊंचाई वाले हर्बल पार्क का उद्घाटन किया गया है। हर्बल पार्क 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और भारत-चीन सीमा के करीब है। माना चीन की सीमा से लगे चमोली में अंतिम भारतीय गांव है और बद्रीनाथ मंदिर से सटा हुआ है। हिमालयी क्षेत्र में ऊंचाई वाले अल्पाइन क्षेत्रों में पाए जाने वाले हर्बल पार्क की लगभग 40 प्रजातियां हैं। इस उच्च ऊंचाई वाले हर्बल पार्क का मुख्य उद्देश्य विभिन्न औषधीय और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण अल्पाइन प्रजातियों का संरक्षण करना और उनके प्रसार और आवास पारिस्थितिकी पर शोध करना है। यह पार्क उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान विंग द्वारा माना वन पंचायत द्वारा दिए गए तीन एकड़ क्षेत्र में विकसित किया गया है। उत्तराखंड की स्थापना → 9 नवंबर 2000 उत्तराखंड राज्यपाल → बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड के मुख्यमंत्री → पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की राजधानियाँ → देहरादून (शीतकालीन), गैरसैंण (ग्रीष्मकालीन)। Study91 Special Current Affairs Fact →
Post your Comments