सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग
वित्त मंत्रालय
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
नीति आयोग
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लखनऊ में एक कार्यक्रम में निर्यात-उन्मुख फर्मों और स्टार्टअप के लिए एक महत्वाकांक्षी 'उभरते सितारे फंड' -यूएसएफ लॉन्च किया है। फंड का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए धन की व्यवस्था करना है। फंड की स्थापना एक्ज़िम बैंक और सिडबी ने की है। यह योजना उत्तर प्रदेश में सफल होगी क्योंकि राज्य में एमएसएमई की संख्या सबसे अधिक है। इंडिया एक्ज़िम बैंक का उबरते सितारे कार्यक्रम (Ubharte Sitaare Programme - USP) उन भारतीय कंपनियों की पहचान करता है जिनमें वैश्विक मांगों को पूरा करते हुए घरेलू क्षेत्र में भविष्य की चैंपियन बनने की क्षमता है। Study91 Special Current Affairs Fact →
Post your Comments