झोउ यिंग
भाविनाबेन पटेल
टेक चंद
मारियप्पन थांगवेलु
टेबल टेनिस में, भारतीय पैडलर भाविनाबेन पटेल ने टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में महिला एकल मुकाबले में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। भाविना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झोउ यिंग से फाइनल मुकाबले में 0-3 से हार गईं, जिसके बाद उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों में भारत का यह पहला पदक है। दीपा मलिक के बाद पटेल पैरालिंपिक में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं, उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में शॉटपुट में रजत पदक जीता था। Study91 Special Current Affairs Fact →
Post your Comments