हाल ही में NSG कमांडो ने आतंकवाद विरोधी कौन सा अभ्यास किया -

  • 1

    सीकैड अभ्यास

  • 2

    काज़िन्द-21 अभ्यास

  • 3

    गांडीव अभ्यास

  • 4

    आर्मी 2021

Answer:- 3
Explanation:-

एनएसजी द्वारा इन स्थानों पर वार्षिक अभ्यास का तीसरा संस्करण 'गांडीव' 22 अगस्त को शुरू किया गया जो की सप्ताह भर अर्थात 28 अगस्त तक जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई शहर राष्ट्रीय अभ्यास के भाग के रूप में आतंकवाद विरोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard - NSG) द्वारा सिंक्रोनाइज्ड कमांडो अभ्यास का आयोजन कर रहे है, जिससे बंधक और अपहरण जैसी स्थिति में उनके रेस्पोंसे टाइम और रिएक्शन की जांच की जा सके।  महाभारत में अर्जुन के धनुष का नाम गांडीव था। अभ्यास का उद्देश्य आतंकवादी हमले, किसी विमान के अपहरण या बंधक स्थिति में कमांडो बल के "योजना मापदंडों को मान्य (validate the planning parameters)" करना है। 1984 में आतंकवादी और अपहरण के खतरों को बेअसर करने के लिए सर्जिकल कमांडो ऑपरेशन करने के लिए NSG को एक संघीय आतंकवाद-रोधी बल के रूप में खड़ा किया गया था।  इसके पास एक विशेष दस्ता भी है जो वर्तमान में कम से कम 13 उच्च जोखिम वाले वीवीआईपी (VVIPs) को सशस्त्र सुरक्षा कवर प्रदान करता है। Study91 Special Current Affairs Fact →

  • हाल ही में NSG कमांडो ने आतंकवाद विरोधी कौन सा अभ्यास किया » गांडीव अभ्यास 
  • हाल ही में भारत ने फारस की खाड़ी में किस देश के साथ ज़ायर-अल-बहर नौसैनिक अभ्यास किया » कतर
  • हाल ही में डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज- DISC 5.0 किसके द्वारा लांच किया गया » राजनाथ सिंह 
  • भारतीय सैनिकों के द्वारा सेना ने 400 किलोमीटर लंबा जज्बा-ए-तिरंगा रिले मैराथन का आयोजन कहाँ किया गया »  जम्मू कश्मीर 
  • भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी के बीच कौन-सा वार्षिक द्विपक्षीय एक्सरसाइज किया गया » एक्सरसाइज कोंकण
  • भारतीय नौसेना ने अपने समुद्री युद्धाभ्यास का प्रदर्शन करने के लिए सिंगापुर में अमेरिकी नौसेना के साथ अभ्यास किया » सीकैट अभ्यास 
  • हाल ही में DRDO ने किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया » निर्भय
  • किन देशों के मध्य अल-मोहद अल-हिंदी 2021 अभ्यास आयोजित किया गया » भारत - सऊदी अरब

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book