महिला अधिकारिता पर G20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया -

  • 1

    नेपल्स, इटली

  • 2

    सांता मार्गेरिटा, इटली

  • 3

    रोम, इटली

  • 4

    ब्रुसेल्स, बेल्जियम

Answer:- 2
Explanation:-

महिला अधिकारिता पर पहली बार G20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन इटली के सांता मार्गेरिटा लिगुर में आयोजित किया गया था। यह मिश्रित प्रारूप में आयोजित किया गया था अर्थात लोगों ने भौतिक रूप और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भी भाग लिया। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, श्रीमती स्मृति ईरानी ने भारत की ओर से बैठक को संबोधित किया।  केंद्रीय मंत्री ने पारस्परिक सहयोग के माध्यम से लिंग और महिला केंद्रित मुद्दों को संबोधित करने की दिशा में भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। G20 सम्मेलन के बारे में→ महिला अधिकारिता पर जी20 सम्मेलन ने एसटीईएम, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता, पर्यावरण और स्थिरता सहित सभी क्षेत्रों में महिलाओं और लड़कियों की समानता और विकास के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए साझा उद्देश्यों और जिम्मेदारियों को स्वीकार किया।
  Study91 Special Current Affairs Fact →

  • महिला अधिकारिता पर G20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया » सांता मार्गेरिटा, इटली
  • आर्थिक मंच का वार्षिक सतत विकास प्रभाव शिखर सम्मेलन का आयोजन  कहाँ किया जा रहा है » स्विट्जरलैंड 
  • हाल ही में किसके द्वारा IIT - हैदराबाद में स्थापित AI में अनुसंधान और नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया गया » धर्मेंद्र प्रधान 
  • ब्रिक्स उद्योग मंत्रियों की 5वीं बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा किया गया » पीयूष गोयल 
  • हाल ही में स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए बुंगस आवाम मेले का उद्घाटन कहां किया गया » जम्मू कश्मीर
  • हाल ही में 28वीं आसियान क्षेत्रीय मंच मंत्रिस्तरीय बैठक कहाँ सम्पन्न हुई » ब्रुनेई
  • हाल ही में SCO के न्यायमंत्रियों की 8 वीं बैठक की अध्यक्षता किसने किया » एमके आशुरियोन
  • हाल ही में यूनिसेफ इंडिया ने किसके साथ मिलकर ऑनलाइन सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए एक साल की संयुक्त पहल शुरू की है » Facebook

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book