एनईआर जिला SDG इंडेक्स में किस जिले का पहला स्थान है -

  • 1

    किफाइर जिला

  • 2

    पश्चिम त्रिपुरा 

  • 3

    पूर्वी सिक्किम जिला

  • 4

    गोमती जिला

Answer:- 3
Explanation:-

नीति आयोग (NITI Aayog) और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय ने यूएनडीपी (UNDP) के तकनीकी सहयोग से उत्तर पूर्वी क्षेत्र जिला एसडीजी इंडेक्स रिपोर्ट (North Eastern Region District SDG Index Report ) और डैशबोर्ड 2021-22 लॉन्च किया है। यह सूचकांक नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स (SDG India Index) पर आधारित है। रिपोर्ट के अनुसार, सिक्किम (Sikkim) का पूर्वी सिक्किम जिला पूर्वोत्तर क्षेत्र (North Eastern Region - NER) जिला एसडीजी सूचकांक 2021-22 में सबसे ऊपर है, जबकि नागालैंड के किफाइर (Kiphire) जिले को रैंकिंग में 103 जिलों में अंतिम स्थान दिया गया है।  रैंकिंग में गोमती, उत्तरी त्रिपुरा दूसरे, पश्चिम त्रिपुरा तीसरे स्थान पर है। NER जिला SDG सूचकांक क्या है? सूचकांक सतत विकास लक्ष्यों पर अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के आठ राज्यों के जिलों के प्रदर्शन को मापता है और उसी के आधार पर इन जिलों को रैंक करता है।
एनईआर जिला एसडीजी इंडेक्स देश में अपनी तरह का पहला इंडेक्स है और यह उत्तर पूर्वी क्षेत्र पर केंद्रित है।
Study91 Special Current Affairs Fact →

  • एनईआर जिला SDG इंडेक्स में किस जिले का पहला स्थान है » पूर्वी सिक्किम जिला 
  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी सेफ सिटीज इंडेक्स 2021 में किस शहर को 60 वैश्विक शहरों में से दुनिया के सबसे सुरक्षित शहर के रूप में नामित किया गया है » कोपेनहैगन 
  • स्काईट्रैक्स की शीर्ष 100 हवाई अड्डों की सूची में कितने भारतीय हवाई अड्डे शामिल किये गए » 4 हवाई अड्डे
  • नए वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत किस स्थान पर है » 122
  • हाल ही में जारी फॉर्च्यून 2021 ग्लोबल 500 लिस्ट में कितनी भारतीय कंपनियों ने अपनी जगह बनाई » 7 कंपनियों ने
  • हाल ही में किस भारतीय शहर को QS बेस्ट स्टूडेंट सिटीज 2022 में स्थान दिया गया है » मुम्बई और बंगलौर
  • अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम में एकमात्र भारतीय शहर के रूप में किसे चुना गया » इंदौर
  • सतत विकास लक्ष्य रिपोर्ट 2021 को हाल ही में किसके द्वारा प्रकाशित किया गया था » संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book