आयुष मंत्रालय
सहकारिता मंत्रालय
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
रेल मंत्रालय
केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने 29 अगस्त, 2021 को विज्ञान भवन से वाई-ब्रेक एप्प (Y-Break App) लॉन्च किया। इसे केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लॉन्च किया था। इस अवसर पर, आयुष मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए कई गतिविधियों और अभियानों का शुभारंभ किया गया। Y-Break App के अलावा कृषि भूमि में औषधीय पौधों की खेती, घरों में औषधीय पौधों का वितरण और आयुष प्रणाली पर स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों के संवेदीकरण जैसे एक साल के अभियान शुरू किए गए। यह सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियां और अभियान 30 अगस्त से 5 सितंबर तक शुरू होंगे। गतिविधियां और अभियान → आयुष मंत्रालय द्वारा शुरू की गई गतिविधियों में शामिल हैं: किसानों को लाभान्वित करने के लिए 75,000 हेक्टेयर भूमि पर औषधीय पौधों की खेती। Y-Break App का लांच। ऑफिस जाने वालों के लिए पांच मिनट का योग प्रोटोकॉल। आयुष रोगनिरोधी दवाओं का वितरण, विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों पर फोकस। वर्ष 2021एप्लीकेशन पर वेबिनार। Study91 Special Current Affairs Fact →
Post your Comments