इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारत का पहला क्वांटम कंप्यूटर लॉन्च किया है -

  • 1

    सिम्युलेटर टूलकिट

  • 2

    परम 5000

  • 3

    क्वांटम टेक इंडिया

  • 4

    परम सिद्धि

Answer:- 1
Explanation:-

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने भारत का पहला ‘क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर (QSim) टूलकिट’ लॉन्च किया है। QSim भारत में स्वदेशी रूप से विकसित अपनी तरह का पहला टूलकिट है। यह क्वांटम कंप्यूटर की मदद से प्रोग्रामिंग के व्यावहारिक पहलुओं को सीखने और समझने का एक महत्वपूर्ण उपकरण है।  इस प्रकार यह भारत में क्वांटम कंप्यूटिंग अनुसंधान का एक नया युग लाएगा। इस टूलकिट को IIT रुड़की, C-DAC और IISc बैंगलोर के वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। इसे MeitY के समर्थन और वित्त पोषण के साथ विकसित किया गया था। टूलकिट→ इस टूलकिट को शोधकर्ताओं और छात्रों को क्वांटम कंप्यूटिंग में लागत प्रभावी तरीके से शोध करने में सक्षम बनाने के लिए लॉन्च किया गया है। यह शोधकर्ताओं और छात्रों को क्वांटम कोड लिखने और डिबग करने की अनुमति देता है जो क्वांटम एल्गोरिदम विकसित करने के लिए आवश्यक है। QSim एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाता है जो छात्रों और यूजर्स को वास्तविक क्वांटम हार्डवेयर की प्रोग्रामिंग और डिजाइनिंग का कौशल हासिल करने में मदद करेगा। Study91 Special Current Affairs Fact →

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारत का पहला क्वांटम कंप्यूटर लॉन्च किया है » सिम्युलेटर टूलकिट 
  • कौन सा मंत्रालय मंत्रालय देश में पहले इंटरनेट गवर्नेंस फोरम की मेजबानी करेगा » आईटी मंत्रालय
  • हाल ही में किसने कृषि-स्वचालित मौसम स्टेशनों की स्थापना का कार्य शुरू किया » भारतीय मौसम विभाग
  • हाल ही में इंटेल ने किसके सहयोग से 'एआई फॉर ऑल' पहल शुरू किया » CBSE
  • हाल ही चर्चा में रहे नए नासा के नए अंतरिक्ष यान का क्या नाम है » NEA Scout
  • Google Cloud ने भारत में दूसरा 'Cloud Region' कहाँ लॉन्च किया » दिल्ली
  • अमेरिका ने मानव अंतरिक्ष यात्रा के लिए किसे मंजूरी दी » ब्लू ओरिजिन
  • गूगल दुनिया के किन देशों को जोड़कर सबसे लंबी समुद्री केबल लाइन बनाने जा रहा है » अमेरिका, ब्राजील, अर्जेंटीना और उरुग्वे
  • लापता व्यक्तियों की पहचान के लिए किसने "I-Familia" लॉन्च किया » INTERPOL
  • हाल ही में किस राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी (EV सिटी) विकसित किया जा रहा है » केवड़िया, गुजरात

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book