भारत
चीन
सिंगापुर
जापान
प्लास्टिक के लिए सर्कुलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए एक नया प्लेटफॉर्म प्लास्टिक पैक्ट लॉन्च करने वाला भारत एशिया का पहला देश बन गया है। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित 16वें सस्टेनेबिलिटी समिट में भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त अलेक्जेंडर एलिस द्वारा 03 सितंबर, 2021 को इंडिया प्लास्टिक पैक्ट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया था। नया प्लेटफॉर्म 'इंडिया प्लास्टिक पैक्ट' वर्ल्ड-वाइड फंड फॉर नेचर-इंडिया (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का एक संयुक्त प्रयास है, और एक ऐसी दुनिया बनाने की कल्पना करता है जहां प्लास्टिक को महत्व दिया जाता है और पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता है। समझौता 2030 तक व्यवसायों को प्लास्टिक के लिए एक परिपत्र अर्थव्यवस्था की ओर संक्रमण करने का लक्ष्य रखता है। इस पहल को यूके रिसर्च एंड इनोवेशन (यूकेआरआई) और डब्ल्यूआरएपी, यूके में स्थित एक वैश्विक एनजीओ द्वारा समर्थित है, और भारत में ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा समर्थित है। Study91 Special Current Affairs Fact →
Post your Comments