टाइम्स हायर एजुकेशन (द) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022  के अनुसार, पहला स्थान किस विश्व विद्यालय का है -

  • 1

    विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु

  • 2

    हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

  • 3

    कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

  • 4

    ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय

Answer:- 4
Explanation:-

टाइम्स हायर एजुकेशन (द) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 जारी कर दी गई है। इस सूची में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय सबसे ऊपर है, इसके बाद कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है। सूची में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु को 301-350 की रैंकिंग के बीच रखा गया है, जो शीर्ष 350 रैंकिंग में शामिल एकमात्र भारतीय विश्वविद्यालय भी है। टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में 99 देशों और क्षेत्रों के रिकॉर्ड 1,662 विश्वविद्यालय शामिल हैं। इसमें रैंकिंग 13 संतुलित प्रदर्शन संकेतकों पर आधारित है। तीन भारतीय शिक्षण संस्थानों को शीर्ष 400 की सूची में स्थान मिला है:

  • IISc बैंगलोर – 301-350 ब्रैकेट
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़ - 351-400 ब्रैकेट
  • IIT इंदौर - 401-500 ब्रैकेट
दुनिया के शीर्ष पांच विश्वविद्यालय →
  • ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, यूके
  • कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएस
  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएस
  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएस
  • कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, यूके
Study91 Special Current Affairs Fact →
  • टाइम्स हायर एजुकेशन (द) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022  के अनुसार, पहला स्थान किस विश्व विद्यालय का है » ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
  • हुरुन इंडिया फ्यूचर यूनिकॉर्न लिस्ट 2021 के अनुसार, दुनिया का सबसे बड़ा यूनिकॉर्न/स्टार्टअप इकोसिस्टम है » अमेरिका 
  • अमेरिका को पछाड़ कर कौन सा देश दूसरा सबसे आकर्षक विनिर्माण केंद्र बना » भारत 
  • एनईआर जिला SDG इंडेक्स में किस जिले का पहला स्थान है » पूर्वी सिक्किम जिला 
  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी सेफ सिटीज इंडेक्स 2021 में किस शहर को 60 वैश्विक शहरों में से दुनिया के सबसे सुरक्षित शहर के रूप में नामित किया गया है » कोपेनहैगन 
  • स्काईट्रैक्स की शीर्ष 100 हवाई अड्डों की सूची में कितने भारतीय हवाई अड्डे शामिल किये गए » 4 हवाई अड्डे
  • नए वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत किस स्थान पर है » 122
  • हाल ही में जारी फॉर्च्यून 2021 ग्लोबल 500 लिस्ट में कितनी भारतीय कंपनियों ने अपनी जगह बनाई » 7 कंपनियों ने

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book