फिट इंडिया
नीरोग भारतम्
आयुष आपके द्वार
भारत एक मंदिर
आयुष मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक हिस्से के रूप में, 'आयुष आपके द्वार' नामक एक अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य एक वर्ष में 75 लाख घरों में औषधीय पौधों को वितरित करना है। इस अभियान का उद्घाटन केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई से किया, इस दौरान उन्होंने नागरिकों को औषधीय पौधों के पौधे वितरित किए। इसके बाद, देश भर में 45 से अधिक स्थानों से अभियान शुरू किया गया। वितरित किए जा रहे औषधीय पौधों में तेजपत्ता, स्टीविया, अशोक, गिलोय, अश्वगंधा, लेमनग्रास, तुलसी, सर्पगंधा और आंवला शामिल हैं। इस अभियान के तहत एक वर्ष में 75,000 हेक्टेयर में औषधीय पौधों की खेती करने का प्रस्ताव है। Study91 Special Current Affairs Fact →
Post your Comments