हाल ही में FSDC की 24वीं बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा किया गया -

  • 1

    पीयूष गोयल

  • 2

    राजनाथ सिंह

  • 3

    निर्मला सीतारमण

  • 4

    धर्मेंद्र प्रधान

Answer:- 3
Explanation:-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की 24वीं बैठक की अध्यक्षता की। वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (Financial Stability and Development Council – FSDC) → FSDC एक शीर्ष-स्तरीय निकाय है जिसे भारत सरकार द्वारा एक सुपर नियामक निकाय (super regulatory body) बनाने के लिए स्थापित किया गया था। इसकी स्थापना की पहली बार 2008 में रघुराम राजन समिति द्वारा सिफारिश की गई थी। अंत में 2010 में, प्रणब मुखर्जी (भारत के तत्कालीन वित्त मंत्री) ने भारत में संपूर्ण वित्तीय क्षेत्र की वित्तीय नियमितताओं से निपटने के लिए इस स्वायत्त निकाय की स्थापना करने का निर्णय लिया। यह वैधानिक निकाय नहीं है। इस परिषद की गतिविधियों को करने के लिए अलग से कोई धनराशि आवंटित नहीं की जाती है। FSDC का कार्य → इस परिषद को भविष्य में किसी भी आर्थिक संकट को रोकने के लिए बेहतर स्थिति में लाने की भारत की पहल के रूप में माना जाता है। Study91 Special Current Affairs Fact →

  • हाल ही में FSDC की 24वीं बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा किया गया » निर्मला सीतारमण 
  • अंतर्राष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2020-21 की मेजबानी किस देश द्वारा किया जा रहा है » भारत 
  • महिला अधिकारिता पर G20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया » सांता मार्गेरिटा, इटली
  • आर्थिक मंच का वार्षिक सतत विकास प्रभाव शिखर सम्मेलन का आयोजन  कहाँ किया जा रहा है » स्विट्जरलैंड 
  • हाल ही में किसके द्वारा IIT - हैदराबाद में स्थापित AI में अनुसंधान और नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया गया » धर्मेंद्र प्रधान 
  • ब्रिक्स उद्योग मंत्रियों की 5वीं बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा किया गया » पीयूष गोयल 
  • हाल ही में स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए बुंगस आवाम मेले का उद्घाटन कहां किया गया » जम्मू कश्मीर
  • हाल ही में 28वीं आसियान क्षेत्रीय मंच मंत्रिस्तरीय बैठक कहाँ सम्पन्न हुई » ब्रुनेई
  • हाल ही में SCO के न्यायमंत्रियों की 8 वीं बैठक की अध्यक्षता किसने किया » एमके आशुरियोन

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book