भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने किस रेलवे स्टेशन को 5-स्टार ईट राइट स्टेशन  प्रमाणन प्रदान किया -

  • 1

    कालका शिमला टॉय ट्रेन

  • 2

    चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन

  • 3

    पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन

  • 4

    दार्जिलिंग हिमालयन ट्रेन

Answer:- 2
Explanation:-

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को 5-स्टार ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन प्रदान किया। यह प्रमाणन यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला, पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए दिया गया है। 5-स्टार रेटिंग यात्रियों को सुरक्षित और स्वास्थ्यकर भोजन उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों द्वारा किए गए अनुकरणीय प्रयासों को दर्शाती है। ईट राइट स्टेशन सर्टिफिकेशन (Eat Right Station Certification) → ‘ईट राइट स्टेशन सर्टिफिकेशन’ ‘ईट राइट इंडिया’ आंदोलन का हिस्सा है। यह सभी भारतीयों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ और सतत भोजन सुनिश्चित करने के लिए भारत में खाद्य प्रणाली को बदलने के लिए FSSAI द्वारा किया गया एक बड़े पैमाने पर प्रयास है। किन स्टेशनों को यह सर्टिफिकेशन मिला है? चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन यह प्रमाणन प्राप्त करने वाला भारत का पांचवां स्टेशन बन गया है। इस प्रमाणीकरण के साथ अन्य स्टेशनों में शामिल हैं- दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन, मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन और वडोदरा में वडोदरा रेलवे स्टेशन। Study91 Special Current Affairs Fact →

  • भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने किस रेलवे स्टेशन को 5-स्टार ईट राइट स्टेशन  प्रमाणन प्रदान किया » चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन 
  • आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मोदी जी ने कितनी नई वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है » 75 ट्रेनें 
  • हाल ही में मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया » बनारस रेलवे स्टेशन
  • जम्मू-कश्मीर में किस नदी पर विश्व के सबसे ऊँचे रेलवे पुल आर्क का निर्माण पूरा हुआ » चेनाब
  • भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा के दौरान सभी प्रकार के प्रश्नों / शिकायतों / सहायता हेतु हाल ही में जारी हेल्पलाइन नंबर निम्न में से क्या है » 139
  • निम्न में से किस ट्रेन का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस कर दिया गया है » हावड़ा कालका मेल
  • अंगमाली-अजुथा सबरी रेल परियोजना, जो हाल ही में खबरों में थी, का निर्माण किस राज्य में किया जायेगा » केरल
  • रेल मंत्रालय ने हाल ही में किनके लिए किराए में मिलने वाली छूट को बंद कर दिया है » खिलाड़ियों को मिलने वाली छूट

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book