हाल ही में डूरंड कप का 130वां संस्करण कहाँ शुरू किया गया -

  • 1

    मुम्बई

  • 2

    हिमाचल 

  • 3

    कोलकाता

  • 4

    हरियाणा

Answer:- 3
Explanation:-

डूरंड कप (Durand Cup) का 130वां संस्करण कोलकाता के विवेकानंद युबभारती क्रीरंगन में शुरू हुआ। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गेंद को किक कर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। एशिया के सबसे पुराने क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट के इस संस्करण में 16 टीमें खेल रही हैं जबकि दो क्लब ईस्ट बंगाल और मोहन बागान भाग नहीं ले रहे हैं। फाइनल मुकाबला 3 अक्टूबर को होगा। डूरंड कप के विषय में - डूरंड कप एक प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट है। यह पहली बार 1888 में हिमाचल प्रदेश के डगशाई में आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट का नाम मोर्टिमर डूरंड के नाम पर रखा गया है। वह भारत के प्रभारी तत्कालीन विदेश सचिव थे। Study91 Special Current Affairs Fact →

  • हाल ही में डूरंड कप का 130वां संस्करण कहाँ शुरू किया गया » कोलकाता
  • टोक्यो पैराओलंपिक में भारत का स्थान कौन सा है » 24 वां स्थान 
  • भावनि पटेल किस खेल से संबंधित है » टेबल टेनिस 
  • हाल ही में टोक्यो पैरालंपिक में किस भारतीय निशानेबाज़ ने स्वर्ण पदक जीता » अवनी लेखारा
  • 29 अगस्त, 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किस एप्प को लांच किया गया » फ़िट इंडिया 
  • हाल ही के किस खिलाड़ी ने पैरालिंपिक 2020 में सिल्‍वर मेडल जीता » भाविनाबेन पटेल 
  • विश्व एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप में महिलाओं की लंबी कूद में किसने रजत पदक जीता » शैली सिंह 
  • विश्व एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप कहाँ शुरू होने जा रहा है » नैरोबी 
  • हाल ही में किस युवा भारतीय ग्रैंड मास्टर ने स्पिलिमबर्गो ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2021 जीता » रौनक साधवानी 
  • हाल ही में शतरंज में भारत के 69वें ग्रैंडमास्टर कौन बन गए हैं » हर्षित राजा
  • टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए भारत ने कितने लोगों का दल भेजा » 54 लोगों का 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book