मुम्बई
हिमाचल
कोलकाता
हरियाणा
डूरंड कप (Durand Cup) का 130वां संस्करण कोलकाता के विवेकानंद युबभारती क्रीरंगन में शुरू हुआ। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गेंद को किक कर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। एशिया के सबसे पुराने क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट के इस संस्करण में 16 टीमें खेल रही हैं जबकि दो क्लब ईस्ट बंगाल और मोहन बागान भाग नहीं ले रहे हैं। फाइनल मुकाबला 3 अक्टूबर को होगा। डूरंड कप के विषय में - डूरंड कप एक प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट है। यह पहली बार 1888 में हिमाचल प्रदेश के डगशाई में आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट का नाम मोर्टिमर डूरंड के नाम पर रखा गया है। वह भारत के प्रभारी तत्कालीन विदेश सचिव थे। Study91 Special Current Affairs Fact →
Post your Comments