अभिमन्यु मिश्रा
हर्षित राजा
रौनक साधवानी
राजा ऋत्विक
भारत के आर राजा ऋत्विक (R Raja Rithvik) 2500 की ईएलओ रेटिंग पार करने के बाद शतरंज के ग्रैंडमास्टर बन गए। 17 वर्षीय ने हंगरी के बुडापेस्ट (Budapest) में वेज़रकेपज़ो ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट (Vezerkepzo Grandmaster Chess Tournament) में यह जीएम खिताब हासिल किया। इस तरह वे देश के 70वें ग्रैंडमास्टर बने। वारंगल के मूल निवासी, ऋत्विक प्रतिष्ठित कोच एन.वी.एस राम राजू (N.V.S. Rama Raju) के तहत रेस शतरंज अकादमी (RACE Chess Academy) में उन्नत कोचिंग से गुजर रहे हैं।
Post your Comments