गीता समोता
कमी रीता शेरपा
सीआईएसएफ (CISF) की अधिकारी गीता समोता (Geeta Samota) अफ्रीका और रूस में स्थित दो चोटियों को फतह करने वाली "सबसे तेज भारतीय (fastest Indian)" बनीं। इस महीने की शुरुआत में, सब इंस्पेक्टर गीता समोता ने रूस में माउंट एल्ब्रस (Mount Elbrus) को फतह किया था, जो यूरोप की सबसे ऊंची चोटी है। जबकि माउंट एल्ब्रस (5,642 मीटर) रूस में है, किलिमंजारो चोटी (Kilimanjaro peak) (5,895 मीटर) तंजानिया (Tanzania) में स्थित है और अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है। समोता केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force - CISF) के साथ काम करती है, जो केंद्रीय गृह मंत्रालय की कमान के तहत एक केंद्रीय अर्धसैनिक बल है। गीता समोता 2011 में CISF में शामिल हुईं और 2012 में यूनिट में थीं। उन्होंने माउंट सतोपंथ (Satopanth) (7075 मीटर; उत्तराखंड में स्थित) और माउंट लोबुचे (Lobuche) (नेपाल में) को भी फतह किया है। वह सीएपीएफ के माउंट एवरेस्ट अभियान दल की टीम की सदस्य भी थीं।
Post your Comments