हाल ही के भारत सरकार ने परिसंपत्ति का प्रबंधन करने एवं अशोध्य ऋण को साफ करने के लिए किसकी स्थापना की -

  • 1

    बैड बैंक

  • 2

    भारत ऋण समाधान कंपनी लिमिटेड

  • 3

    NPA बैंक

  • 4

    नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड

Answer:- 2
Explanation:-

सरकार ने भारत ऋण समाधान कंपनी लिमिटेड (India Debt Resolution Company Ltd - IDRCL) नाम से एक परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (asset management company- AMC) की स्थापना की है, जिसकी 50 करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी पर प्रदत्त पूंजी 80.5 लाख रुपये है। IDRCL अशोध्य ऋणों को साफ करने के लिए नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) के साथ मिलकर काम करेगी। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई), बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एसबीआई, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक और आईडीबीआई बैंक IDRCL के शेयरधारक हैं। IDRCL → IDRCL एक सेवा कंपनी / परिचालन इकाई है जो परिसंपत्ति का प्रबंधन करेगी और बाजार के पेशेवरों और टर्नअराउंड विशेषज्ञों को शामिल करेगी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (Public Sector Bank - PSB) और सार्वजनिक FI के पास अधिकतम 49% हिस्सेदारी होगी जबकि शेष हिस्सेदारी निजी क्षेत्र के ऋणदाताओं के पास होगी। पिछले हफ्ते सरकार ने एनएआरसीएल (NARCL) द्वारा जारी सुरक्षा रसीदों के लिए 30,600 करोड़ रुपये की गारंटी को मंजूरी दी थी।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book