हाल ही में किसे 2021-2022 के लिए सर्वसम्मति से ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन का अध्यक्ष चुना गया -

  • 1

    देबब्रत मुखर्जी

  • 2

    कैलाश सत्यार्थी

  • 3

    प्रताप जी. पवार

  • 4

    गॉर्डन ब्राउन

Answer:- 1
Explanation:-

यूनाइटेड ब्रुअरीज के मुख्य विपणन अधिकारी देबब्रत मुखर्जी (Debabrata Mukherjee) को 2021-2022 के लिए सर्वसम्मति से ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (Audit Bureau of Circulations - ABC) का अध्यक्ष चुना गया। मुखर्जी, जिनके पास 27 से अधिक वर्षों का अनुभव है, किंगफिशर (Kingfisher), हेनेकेन (Heineken) और अम्स्टेल (Amstel) जैसे ब्रांडों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार थे। परिषद में एक प्रकाशक सदस्य, सकल पेपर्स (Sakal Papers) के प्रताप जी. पवार (Pratap G. Pawar) को सर्वसम्मति से वर्ष के लिए उपाध्यक्ष चुना गया था। एबीसी एक गैर-लाभकारी संचलन-लेखा परीक्षा संगठन है। यह भारत में समाचार पत्रों और पत्रिकाओं सहित प्रमुख प्रकाशनों के प्रसार को प्रमाणित और लेखा-परीक्षण करता है। ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन की स्थापना → 1948 ऑडिट ब्यूरो ऑफ़ सर्कुलेशन मुख्यालय → मुंबई

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book