हाल ही में DRDO ने किस मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया -

  • 1

    अग्नि प्राइम मिसाइल

  • 2

    आकाश प्राइम मिसाइल

  • 3

    निर्भय प्राइम मिसाइल

  • 4

    ब्रह्मा प्राइम मिसाइल

Answer:- 2
Explanation:-

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation - DRDO) ने एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR), चांदीपुर, ओडिशा से 'आकाश प्राइम (Akash Prime)' नामक आकाश मिसाइल के एक नए संस्करण की सफल पहली परीक्षण उड़ान भरी है। परीक्षण उड़ान की सफलता विश्व स्तरीय मिसाइल प्रणालियों के डिजाइन और विकास में डीआरडीओ की क्षमता को प्रदर्शित करती है। मिसाइल ने सुधार के बाद अपने पहले उड़ान परीक्षण में दुश्मन के विमान की नकल करते हुए एक मानव रहित हवाई लक्ष्य को रोक दिया और नष्ट कर दिया। डीआरडीओ अध्यक्ष → डॉ जी सतीश रेड्डी डीआरडीओ मुख्यालय → नई दिल्ली डीआरडीओ की स्थापना →1958

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book