देश की सबसे बड़ी प्रमुख समाचार एजेंसी, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया -

  • 1

    के एन शांत कुमार

  • 2

    अवीक सरकार

  • 3

    डेविड डियोप

  • 4

    त्सित्सी डांगरेम्बगा

Answer:- 2
Explanation:-

अवीक सरकार (Aveek Sarkar), एमेरिटस (Emeritus) के संपादक और आनंद बाजार ग्रुप ऑफ पब्लिकेशन (Ananda Bazar Group of Publications) के उपाध्यक्ष, देश की सबसे बड़ी प्रमुख समाचार एजेंसी, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (Press Trust of India - PTI) के फिर से अध्यक्ष चुने गए। सरकार विविध रुचियों के व्यक्ति हैं और किताबों, भोजन, वाइन और कला को अपने प्रमुख प्रेम में गिनाते हैं। वह 10 साल तक रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (Royal Calcutta Golf Club - RCGC) के कप्तान रहे। पीटीआई के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में सरकार के दो साल के कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने की पुष्टि की है। के एन शांत कुमार (K N Shanth Kumar), द प्रिंटर्स (मैसूर) प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक, जो डेक्कन हेराल्ड (Deccan Herald) और कन्नड़ भाषा के दैनिक प्रजावानी (Prajavani) को प्रकाशित करते है, को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया था। पीटीआई मुख्यालय स्थान → नई दिल्ली पीटीआई की स्थापना → 27 अगस्त 1947

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book