हाल ही में NPCI ने किसके साथ मिलकर अपनी तरह का पहला रुपे ऑन-द-गो (RuPay On-the-Go) संपर्क रहित भुगतान समाधान लॉन्च किया गया -

  • 1

    HDFC BANK

  • 2

    YES BANK

  • 3

    ICICI BANK

  • 4

    KOTAK MAHINDRA

Answer:- 2
Explanation:-

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India - NPCI) ने निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक (YES Bank) के साथ अपनी तरह का पहला 'रुपे ऑन-द-गो (RuPay On-the-Go)' संपर्क रहित भुगतान समाधान लॉन्च करने के लिए भागीदारी की है। रुपे ऑन-द-गो कॉन्टैक्टलेस सॉल्यूशन मुख्य रूप से वेरबल भुगतान समाधान (wearable payment solution) है, जिसे ग्राहकों को हर दिन पहनने वाले एक्सेसरीज से छोटे और बड़े मूल्य के लेनदेन करने में सक्षम बनाने के लिए लॉन्च किया गया है। समाधान एक भौतिक कार्ड ले जाने की आवश्यकता को समाप्त कर देगा, और ग्राहक खुदरा दुकानों पर RuPay संपर्क रहित-सक्षम PoS पर समाधान का उपयोग कर सकते हैं और बिना पिन की आवश्यकता के 5,000 रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं।
समाधान एक सरल 'टैप, पे, गो (‘Tap, pay, go)' तंत्र पर आधारित है। इसे फिनटेक इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर नेओक्रेड (Neokred) और मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर शेषसाई (Seshaasai) के सहयोग से लॉन्च किया गया है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book