लेह
जम्मू कश्मीर
नई दिल्ली
सिंगापुर
02 अक्टूबर, 2021 को महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर लद्दाख के लेह (Leh) में खादी के कपड़े से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया है। खादी राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर (RK Mathur) ने किया। झंडा मुंबई स्थित खादी डायर्स और प्रिंटर (Khadi Dyers and Printers) द्वारा बनाया गया है जो खादी ग्राम और उद्योग आयोग से संबद्ध है। सुरा-सोई इंजीनियर रेजिमेंट (Sura-Soi Engineer Regiment) को राष्ट्रीय ध्वज को मुंबई से लेह लाने और अनावरण समारोह के लिए ऊंचे पहाड़ों की चोटी पर स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ध्वज → तिरंगा 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है। इसका वजन करीब 1,000 किलो है। झंडे को भारतीय सेना की 57 इंजीनियर रेजीमेंट ने तैयार किया है। झंडा भारत में निर्मित अब तक का सबसे बड़ा हाथ से बुने और हाथ से बुने गए सूती खादी का झंडा है।
Post your Comments