कथन 4 असत्य है।
कथन 3 असत्य है।
कथन 2 असत्य है।
कथन 1 असत्य है।
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 01 अक्टूबर, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दुबई एक्सपो 2020 में इंडिया पवेलियन के शुभारंभ में भाग लिया। उन्होंने वैश्विक निवेशकों को भारत में निवेश करने और भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया। एक्सपो में इंडिया पवेलियन का विषय "खुलापन, अवसर और विकास (Openness, Opportunity and Growth)" है। यह 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारत के पुनरुत्थान को प्रदर्शित करेगा, COVID-19 के खिलाफ असाधारण लड़ाई और दुनिया के लिए बड़े अवसर पेश करने वाले वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में देश का उदय है। वर्ल्ड एक्सपो (World Expo) 2020 का आयोजन 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक संयुक्त अरब अमीरात के दुबई (Dubai) में किया गया है। दुबई एक्सपो 2020 का मुख्य विषय "कनेक्टिंग माइंड्स, क्रिएटिंग द फ्यूचर (Connecting Minds, Creating the Future)" है।
Post your Comments