हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किस वैक्सीन को मान्यता दिया गया -

  • 1

    डेंगू वैक्सीन

  • 2

    मलेरिया वैक्सीन

  • 3

    टायफायड वैक्सीन

  • 4

    इंद्रधनुष वैक्सीन

Answer:- 2
Explanation:-

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) उप-सहारा अफ्रीका में बच्चों के बीच आरटीएस, एस/एएस01 (RTS,S) मलेरिया वैक्सीन और अन्य क्षेत्रों में मध्यम से उच्च पी. फाल्सीपेरम (P. falciparum) मलेरिया संचरण की सिफारिश कर रहा है। डब्ल्यूएचओ का यह निर्णय घाना, केन्या और मलावी में चल रहे एक पायलट प्रोग्राम के परिणामों पर आधारित है जो 2019 से अबतक 800 000 से अधिक बच्चों तक पहुंच चुका है। वैक्सीन को ब्रिटिश दवा निर्माता ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (GlaxoSmithKline - GSK) द्वारा विकसित किया गया है।  वायरस और बैक्टीरिया के खिलाफ कई टीके मौजूद हैं लेकिन यह पहली बार था जब डब्ल्यूएचओ ने मानव परजीवी के खिलाफ टीके के व्यापक उपयोग की सिफारिश की थी।  वैक्सीन प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम (Plasmodium falciparum) के खिलाफ काम करती है, जो पांच परजीवी प्रजातियों में से एक है और सबसे घातक है।  मलेरिया के लक्षण हैं बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द, फिर ठंड लगना, बुखार और पसीना आना।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book