हाल ही में किस राज्य ने भारत का पहला स्मार्टफोन - आधारित ईवोटिंग समाधान विकसित किया है -

  • 1

    नई दिल्ली

  • 2

    पश्चिम बंगाल

  • 3

    तेलंगाना

  • 4

    लद्दाख

Answer:- 1
Explanation:-

तेलंगाना ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए भारत का पहला स्मार्टफोन-आधारित ईवोटिंग समाधान (eVoting solution) विकसित किया है।  8-18 अक्टूबर तक खुले आवेदन पर पंजीकरण और 20 अक्टूबर को डमी वोटिंग के साथ खम्मम (Khammam) जिले में आयोजित किए जा रहे डमी चुनाव के रूप में सिस्टम ड्राई रन से गुजरेगा। ईवोटिंग समाधान तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग (टीएसईसी) द्वारा राज्य के आईटी विभाग के इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज विंग और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (Centre for Development of Advanced Computing - CDAC) के कार्यान्वयन समर्थन के साथ विकसित किया गया है। तेलंगाना राजधानी - हैदराबाद तेलंगाना राज्यपाल - तमिलिसै सौंदरराजन तेलंगाना के मुख्यमंत्री - के चंद्रशेखर राव

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book