भारतीय विज्ञान मंत्रालय
भारतीय उद्योग परिसंघ
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
कौशल विकास मंत्रालय
भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry - CII) ने 19 से 27 अक्टूबर, 2021 तक डिजिटल प्रौद्योगिकियों पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी, "फ्यूचर टेक 2021- प्रौद्योगिकी अपनाने और त्वरण के लिए डिजिटल परिवर्तन की यात्रा" का आयोजन किया है। अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का फोकस विषय "भविष्य के निर्माण के लिए ड्राइविंग प्रौद्योगिकियां, हम सभी भरोसा कर सकते हैं" है। उद्घाटन सत्र में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय में राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने वर्चुअली भाग लिया। थीम में 5 स्तंभ होंगे → रणनीति, विकास, लचीलापन, समावेशिता, विश्वास भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष → टी. वी. नरेंद्रन भारतीय उद्योग परिसंघ की स्थापना → 1895 भारतीय उद्योग परिसंघ के महानिदेशक → चंद्रजीत बनर्जी भारतीय उद्योग परिसंघ मुख्यालय → नई दिल्ली, भारत
Post your Comments