मध्य प्रदेश
हिमाचल प्रदेश
गोवा
छत्तीसगढ़
गोवा ने हर घर में खुले में शौच मुक्त (Open Defecation Free - ODF) और बिजली हासिल की है। मूल ओडीएफ प्रोटोकॉल वर्ष 2016 में जारी किया गया था। इसके अनुसार, किसी शहर या वार्ड को ओडीएफ शहर या वार्ड के रूप में अधिसूचित किया जाता है यदि दिन के किसी भी समय एक भी व्यक्ति खुले में शौच नहीं करता है। गोवा "हर घर जल मिशन (Har Ghar Jal Mission)" के तहत हर घर को नल का पानी उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य भी बन गया है। इसके अलावा, गोवा ने गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। इसने कोविड -19 टीकाकरण की 100 प्रतिशत पहली खुराक भी पूरी कर ली है। गोवा राजधानी - पणजी गोवा के मुख्यमंत्री - प्रमोद सावंत गोवा के राज्यपाल - एस श्रीधरन पिल्लई
Post your Comments