हाल ही में किस ट्रेन को एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (Integrated Management Systems - IMS) प्रमाणन दिया गया -

  • 1

    चेन्नई-मैसूर-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस

  • 2

    गति शक्ति एक्सप्रेस

  • 3

    त्रिशूल और गरुड़ एक्सप्रेस

  • 4

    महाकाल एक्सप्रेस

Answer:- 1
Explanation:-

चेन्नई-मैसूर-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (Integrated Management Systems - IMS) प्रमाणन प्राप्त करने वाली दक्षिण रेलवे की पहली ट्रेन बन गई है।  इसे ट्रेन के विश्व स्तरीय रखरखाव, पर्यावरण के अनुकूल संसाधनों और यात्रियों की सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का प्रमाण पत्र मिला है।  यह इस प्रतिष्ठित प्रमाणन को प्राप्त करने वाली पहली शताब्दी ट्रेन और भारतीय रेलवे की एकमात्र दूसरी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन भी है। प्रदान किया गया IMS प्रमाणपत्र ISO 9001:2015, ISO 14001:2015 और ISO 45001:2018 है।  IMS प्रमाणित होने वाली भारतीय रेलवे की पहली ट्रेन हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन-हबीबगंज भोपाल एक्सप्रेस है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book