हाल ही में देश का पहला बांस से बना क्रिकेट का बैट और स्टंप किस राज्य विकसित किया -

  • 1

    नागालैंड

  • 2

    त्रिपुरा

  • 3

    मणिपुर

  • 4

    असम

Answer:- 2
Explanation:-

त्रिपुरा के बैम्बू एंड केन डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (Bamboo and Cane Development Institute - BCDI) ने नॉर्थ ईस्ट सेंटर ऑफ टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन एंड रीच (North East Centre of Technology Application and Reach - NECTAR) के साथ मिलकर क्रिकेट बैट के निर्माण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी मानक प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए देश का पहला बांस से बना क्रिकेट बैट विकसित करने का दावा किया है।  इन बल्ले का इस्तेमाल क्रिकेट के सभी प्रारूपों में किया जा सकता है।  क्रिकेट के बल्ले के उत्पादन के लिए सबसे पसंदीदा लकड़ी विलो है। कंपनी के सीईओ ने हाल ही में बिप्लब कुमार देब को उत्पाद का प्रदर्शन दिया। बैट  के विकास के लिए हार्ड बूम (स्थानीय नाम) बांस का उपयोग किया गया है। "कनकाइच (एक स्थानीय प्रकार का बांस)" का उपयोग बांस के विकेट बनाने के लिए भी किया गया है, जो लगभग पूरी तरह से ठोस होते हैं। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री - बिप्लब कुमार देब राज्यपाल- सत्यदेव नारायण आर्य।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book