QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार शीर्ष स्थान किसने हासिल किया है -

  • 1

    नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर

  • 2

    पेकिंग यूनिवर्सिटी 

  • 3

    नानयांग प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी

  • 4

    हांगकांग विश्वविद्यालय

Answer:- 1
Explanation:-

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IITB) (क्षेत्रीय रूप से 42वां) और IIT दिल्ली (क्षेत्रीय रूप से 45वां) शीर्ष-50 में केवल दो भारतीय संस्थान हैं।  IIT मद्रास, जो पिछले साल 50वें स्थान पर था, चार स्थान खोकर अब 54वें स्थान पर है।  भारत में 126 विश्वविद्यालयों के साथ चीन के बाद 118 भारतीय विश्वविद्यालय हैं। 2022 QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की है।  रैंकिंग में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर (National University of Singapore - NUS) ने लगातार चौथे वर्ष शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसके बाद चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी (Peking University) दूसरे स्थान पर और सिंगापुर में नानयांग प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (Nanyang Technological University) और हांगकांग में हांगकांग विश्वविद्यालय (University of Hong Kong) तीसरे स्थान पर है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book