लद्दाख
जम्मू-कश्मीर
हिमाचल प्रदेश
उत्तराखंड
लद्दाख - निमू बाजगो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट जम्मू-कश्मीर - पाकल दुल हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश - कंचनजंघा, मलाना, लहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट उत्तराखंड - अलकनंदा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह (R K Singh) ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पाकल दुल हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के मारुसुदर नदी के मोड़ का वस्तुतः उद्घाटन किया। पाकल दुल जलविद्युत परियोजना (1,000 मेगावाट) का निर्माण चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और जम्मू और कश्मीर राज्य विद्युत विकास निगम द्वारा किया जा रहा है। मारुसुदर नदी चिनाब नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है। पाकल दुल हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना → पाकल दुल जलविद्युत परियोजना 1000 मेगावाट की परियोजना है। इसका निर्माण चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स [पी] लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। यह JKSPDC (जम्मू-कश्मीर सरकार) और NHPC लिमिटेड (भारत सरकार उद्यम) की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। पाकल दुल एच.ई. परियोजना से 2030 तक 450 गीगावाट अक्षय ऊर्जा के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।
Post your Comments