किस देश ने दुनिया का पहला पृथ्वी विज्ञान उपग्रह गुआंगमु लॉन्च किया -

  • 1

    भारत

  • 2

    अमेरिका

  • 3

    रूस

  • 4

    चीन

Answer:- 4
Explanation:-

चीन ने उत्तरी शांक्सी प्रांत के ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर (Taiyuan Satellite Launch Center) से दुनिया का पहला पृथ्वी-विज्ञान उपग्रह, गुआंगमु (Guangmu) या एसडीजीसैट -1 अंतरिक्ष में लॉन्च किया है। उपग्रह को चीनी विज्ञान अकादमी (Chinese Academy of Sciences - CAS) द्वारा लॉन्च किया गया था और सतत विकास लक्ष्यों (सीबीएएस) के लिए बिग डेटा के अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित किया गया था। गुआंगमु को लॉन्ग मार्च -6 वाहक रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया था जो कि 395 वां उड़ान मिशन है।  SDGSAT-1 सतत विकास के लिए UN 2030 एजेंडा के अनुसार अनुकूलित पहला उपग्रह है जिसे शांति और समृद्धि के लिए 17 SDG के साथ 2015 में अपनाया गया था। चीन की राजधानी - बीजिंग चीन मुद्रा - रॅन्मिन्बी चीन के राष्ट्रपति - शी जिनपिंग

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book