विहान और नव
अक्षय और ध्रुव
अनय और पार्थ
उदित और नितिन
दो भारतीय किशोर भाइयों ने घरेलू कचरे से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए 2021 का किड्सराइट्स इंटरनेशनल चिल्ड्रन पीस प्राइज़ जीता है। विहान और नव अग्रवाल ने "वन स्टेप ग्रीनर' पहल विकसित की है जिसमें हज़ारों घरों से रिसाइकिल करने योग्य और कचरे के लिए पिकअप का आयोजन किया जाता है। भारतीय नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने नवंबर 2021 में हेग में उन्हें पुरस्कार प्रदान किया।
Post your Comments